2023 खत्म होने से पहले तमाम वाहन निर्माता अपने वाहनों के मौजूदा स्टॉक को ज्यादा से ज्यादा क्लियर करना चाहती हैं, जिसके लिए साल के आखिरी महीने में डिस्काउंट ऑफर्स और आकर्षक डील्स को देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में एथर एनर्जी के बाद हीरो मोटोकॉर्प का नाम जुड़ गया है जो अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी 1 (Hero Vida V1) पर ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Hero Vida V1: क्या है डिस्काउंट ऑफर

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 पर ईयर एंड डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें कंपनी 38,500 तक के बेनिफिट दे रही है। हीरो विडा वी1 पर मिलने वाले इस 31 हजार के डिस्काउंट में कैश बेनिफिट के अलावा वारंटी कवर और कई दूसरे लाभ को शामिल किया गया है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य है।

नकद छूट और एक्सटेंडेड वारंटी

हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाले ईयर एंड डिस्काउंट में 8,259 रुपये कीमत वाली एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है। इस स्कूटर को खरीदने वाले संभावित ग्राहकों को 6,500 रुपये की नकद छूट के साथ 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट मिलेंगे। मगर इस ऑफर में लॉयल्टी बेनिफिट सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने परिवार में हीरो विडा वी1 या हीरो मोटोकॉर्प का कोई भी टू व्हीलर है।

कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ईवी फर्म मेंबरशिप

ऊपर बताए गए डिस्काउंट के अलावा हीरो विडा वी1 पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो 2,500 रुपये तक है। इसके अलावा कंपनी अपनी ईवी फर्म की मेंबरशिप स्कीम भी ऑफर कर रही है जिसका शुल्क 1,125 रुपये है। इस मेंबरशिप को लेने वाले ग्राहकों को हीरो विडा वी1 की खरीदारी की तारीख से अगले 6 महीने तक अनलिमिटेड फास्ट चार्जिंग और कनेक्टेड व्हीकल फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

आकर्षक फाइनेंस प्लान

हीरो विडा वी1 खरीदने वाले संभावित ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से 5.99 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर और जीरो प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के साथ फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें ग्राहक को 2,429 की मंथली ईएमआई वाला फाइनेंस प्लान दिया जाएगा। इस फाइनेंस ऑफर के लिए हीरो विडा की ने IDFC, Ecofy और हीरो फिनकॉर्प के अलावा देश के कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

Hero Vida V1: कीमत

हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। पहला वेरिएंट Vida V1 है जिसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख है, दूसरा वेरिएंट Vida V1 Pro है जिसकी शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं।

Hero Vida V1: राइडिंग रेंज और स्पीड

हीरो विडा वी1 को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 110 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।