FAME 2 Subsidy Deduction के बाद तमाम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों द्वारा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक और एथर के बाद नया नाम हीरो मोटोकॉर्प का जुड़ गया है जिसने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है।
अगर आप स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इस स्कूटर की बढ़ी हुई कीमत के बाद नई कीमत डिटेल और साथ में जान लीजिए इस स्कूटर की रेंज और बैटरी पैक की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Hero Vida V1 Price Hike
हीरो विडा की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने नई कीमतों को जारी कर दिया है और इन नई कीमतों के अनुसार कंपनी ने हीरो विडा वी1 प्रो की कीमत में लगभग 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।
Hero Vida V1 Old Price Vs New Price
हीरो विदा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये थी जो लगभग 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 1.26 लाख रुपये हो गई है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Hero Vida V1 क्यों हुआ महंगा ?
सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली FAME ।। सब्सिडी के तहत 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट थी जिसे 1 जून 2023 से घटाकर 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। जिसके बाद घटी हुई सब्सिडी का बोझ कंपनियों द्वारा अपने स्कूटर की कीमतों को बढ़ाकर ग्राहकों की जेब पर डाला जा रहा है।
Hero Vida V1 Battery and motor
हीरो विडा वी1 में मिलने वाला बैटरी पैक 3.94 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 6000 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी पैक 65 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पैक पर 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
Hero Vida V1 Range and Top Speed
रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद हीरो विडा वी1 110 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इस रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।