Hero MotoCorp ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक करिज्मा को नए अवतार करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) में लॉन्च कर दिया है। कंपनी उम्मीद है कि ये बाइक अपनी लीजेसी को वापस हासिल करके कंपनी की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाएगी। अगर आप भी इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए नई करिज्मा एक्सएमआर की वो पांच बातें जो आपको जरूर पता होनी चाहिए।

Hero Karizma XMR: वेरिएंट और कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने इस करिज्मा एक्सएमआर को सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1,72,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कीमत एक प्रारंभिक कीमत है जिसे कंपनी आने वाले वक्त में बढ़ा सकती है।

Hero Karizma XMR: डिजाइन और कलर ऑप्शन

हीरो करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल तेज रफ्तार वाली फुल फेयर्ड बाइक है जो एंगुलर डिजाइन के साथ आती है। इसके डिजाइन में कुछ हाइलाइटिंग एलिमेंट को जोड़ा गया है जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्टब्बी एग्जॉस्ट, स्लिम एलईडी टेल लैंप शामिल हैं। हीरो करिज्मा एक्सएमआर को खरीदने के लिए कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन दिए हैं। जिसमें पहला आइकॉनिक येलो, दूसरा टर्बो रेड और तीसरा मैट फैंटम ब्लैक है।

Hero Karizma XMR: इंजन स्पेसिफिकेशन

हीरो करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 210cc का इंजन लगाया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 4-वाल्व, DOHC इंजन है। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 25.15 बीएचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच वाला नया 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है।

Hero Karizma XMR: हार्डवेयर

हीरो मोटोकॉर्प ने नई करिज्मा एक्सएमआर को बिल्कुल नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 37 एमएम का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 6-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो सस्पेंशन को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 230 एमएम का डिस्क दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है।

Hero Karizma XMR: फीचर्स

हीरो करिज्मा एक्सएमआर में मिलने वाले फीचर्स में ऑटो ऑन/ऑफ फ़ंक्शन वाली प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, हजार्ड स्विच, बैकलिट स्विचगियर, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नया उलटा एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल अलर्ट, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।