इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर। मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में कम बजट में लंबी रेंज देने वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हीरो इलेक्ट्रिक अटरिया (Hero Electric Atria) के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा रेंज, डिजाइन और फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है।

अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो बिना देर किए यहां विकल्प के तौर पर जान जान लीजिए Hero Electric Atria की कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Hero Electric Atria: कीमत क्या है ?

हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर की को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 77,690 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

Hero Electric Atria: बैटरी पैक और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 51.2V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि स्टैंडर्ड होम चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Hero Electric Atria: रेंज और टॉप स्पीड

रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।

Hero Electric Atria: ब्रेक और सस्पेंशन

इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Hero Electric Atria: फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, वॉक असिस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और डीआरएल को दिया गया है।