Electric Scooters का मार्केट भारत में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसकी वजह है इनका कम खर्च में लंबी दूरी तय करना। मार्केट का रुझान देखते हुए 50 से ज्यादा कंपनियों द्वारा वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Greta Harper ZX Series Electric Scooter के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है।

कम बजट में अगर आप लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Greta Harper ZX की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Greta Harper ZX Series: कीमत क्या है ?

मोस्ट अफोर्डेबल स्कूटर रेंज के इस स्कूटर को कंपनी ने 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और इसकी कीमत ऑन रोड होने के बाद भी इतनी ही रहती है।

Greta Harper ZX Series: बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें लेड एसिड बैटरी पैक को लगाया है जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Greta Harper ZX Series: राइडिंग रेंज और स्पीड

राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

Greta Harper ZX Series: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

Greta Harper ZX Series: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ग्रेटा हार्पर जेडएक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, तीन ड्राइविंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस जैसे फीचर्स को दिया गया है।