अगस्त 2023 में तमाम इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को मार्केट में उतार रही हैं, जिसमें नया नाम जुड़ गया है गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का जिन्होंने अपना पहला फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Eblu Feo भारत में लॉन्च करके इस ईवी सेगमेंट में एंट्री की है।कंपनी ने इस ई-स्कूटर को आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज देने वाले बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बुकिंग, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Godawari Eblu Feo: वेरिएंट, कीमत, बुकिंग और डिलीवरी
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इस एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी की तरफ से इस ईवी की बुकिंग विंडो को 15 अगस्त 2023 से ओपन कर दिया गया था। इस ई-स्कूटर की डिलीवरी को कंपनी 23 अगस्त 2023 से शुरू करेगी।
Godawari Eblu Feo: डिजाइन और कलर ऑप्शन
अपने विचित्र नाम के विपरीत, एब्लू फियो को गोल हेडलैंप जैसे कुछ रेट्रो एलिमेंट के साथ एक समकालीन स्कूटर का सरल और पारंपरिक डिजाइन मिलता है। इसमें लंबी, एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीट मिलती है। एब्लू फियो की व्यावहारिकता मजबूत है क्योंकि यह गैस सिलेंडर ले जाने के लिए पर्याप्त चौड़े फ्लोरबोर्ड के साथ-साथ एक बड़ा स्टोरेज स्पेस भी देता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाला ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम का है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला कलर, सियान ब्लू, दूसरा वाइन रेड, तीसरा जेट ब्लैक, चौथा टेली ग्रे और पांचवा कलर ऑप्शन ट्रैफिक व्हाइट है।
Godawari Eblu Feo: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो, एब्लू फियो में एक AHO LED हेडलैंप, LED टेललैंप, एक साइड स्टैंड सेंसर, नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स इंडिकेटर, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और 7.4 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो सर्विस अलर्ट जैसी जानकारी डिस्प्ले करता है, जिसमें मैसेज अलर्ट और कॉल अलर्ट शामिल हैं।
Godawari Eblu Feo: बैटरी पैक और मोटर
गोदावरी एब्लू फियो को पावर देने वाली एक 2.52 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी पैक को 60V होम चार्जर से 5 घंटे 25 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें बैटरी पर तनाव कम करने और ड्राइविंग रेंज बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है।
Godawari Eblu Feo: रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती है। इस स्कूटर में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला इकोनॉमी, दूसरा मोड नॉर्मल और तीसरा पावर मोड है।
क्या है कंपनी का अगला प्लान ?
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपना अगला इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-लोडर एब्लू रीनो इस साल सितंबर में लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ने देश भर में 50 डीलरशिप के साथ नेटवर्क विस्तार में महत्वपूर्ण निवेश किया है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 100 डीलर बनाने का लक्ष्य है।