Car Insurance Claim: मानसून का सीजन अपने साथ बारिश खुशनुमा मौसम के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लिए परेशानी भी लाता है, जिसमें से एक है सड़कों पर होने वाली जलभराव की समस्या। इस सीजन में सड़कों के अलावा घर, दफ्तर,मॉल जैसे जगहों के बेसमेंट में भी पानी भरने की समस्या देखने को मिल रही है। इन जगहों पर बेसमेंट में भरने वाले पानी से सबसे ज्यादा नुकसान होता है वहां खड़ी कारों को जिन्हें बारिश का जमा हुआ पानी भारी नुकसान पहुंचाता है जिसके चलते कार मालिकों को रिपेयरिंग के लिए एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। अगर आपके पास कार इंश्योरेंस है तो क्या पानी से होने वाला नुकसान उसमें कवर होगा ? इन मामलों में कौन सा और किस तरह का इंश्योरेंस लेना होता है फायदेमंद जानें इस आर्टिकल में पूरी डिटेल।
बाढ़ या जलभराव कैसे पहुंचाता है कारों को नुकसान ?
बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव के दौरान या बेसमेंट में पानी भरने के दौरान वहां खड़ी गाड़ियों में पानी घुस जाने पर कार में काफी गंभीर खराबियां देखने को मिलती है जिसमें वायरिंग शॉर्ट होना, इलेक्ट्रिक सिस्टम का फेल होना, इंजन का खराब होना और शॉर्ट सर्किट जैसे मामले शामिल होते हैं। इनमें से किसी भी परेशानी के होने पर गाड़ियों की रिपेयरिंग में होने वाला खर्च 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक जाता है।
क्या सभी कार इंश्योरेंस बाढ़ या पानी से संबंधित नुकसान को कवर करते हैं ?
बाढ़ या पानी के चलते कार में होने वाले नुकसान के मामले पर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी टी ए रामलिंगम कहते हैं, ”एक कॉम्प्रीहेन्सिव पॉलिसी आग, बाढ़ और चोरी के कारण होने वाली सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को कवर करती है ” एक कार इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़ के कारण होने वाले सभी नुकसानों के लिए कवर प्रदान करती है।
कार में बाढ़ से हुए नुकसान के क्लेम को क्या कंपनी कर सकती है अस्वीकार ?
आमतौर पर के बेसिक कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़ या पानी से संबंधित सभी तरह के नुकसान को कवरेज प्रदान करती है। मगर कई बार ड्राइवर के द्वारा जानबूझकर किए अव्यावहारिक काम के चलते होने नुकसान के क्लेम को इंश्योरेंस कंपनी रिजेक्ट कर सकती हैं।
किस तरह का कार इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए ?
कार इंश्योरेंस लेते समय यह बात ध्यान रखें कि आप जिस पॉलिसी को ले रहे हैं उसमें सड़क दुर्घटना के अलावा आग और पानी से होने वाले नुकसान को भी कवर किया गया हो। कार के लिए जीरो डेप्थ इंश्योरेंस प्लान लेना बेहतर होता है क्योंकि इसमें कार को नुकसान पहुंचाने वाले तमाम कारणों को कवर किया जाता है और साथ ही कार का हर पार्ट इंश्योरेंस के तहत कवर होता है।
कार को नुकसान से बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
कार का इंश्योरेंस खत्म होने के साथ ही तुरंत उसे रिन्यू करवाएं या उससे बेहतर पॉलिसी देखकर नया इंश्योरेंस प्लान लें लेकिन इस कार में किसी तरह की लापरवाही न दिखाएं। दुर्घटनाएं या नुकसान बताकर नहीं होता है और ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां इंश्योरेंस कवर न होने पर कार मालिक को लाखों रुपये तक कार की रिपेयरिंग में खर्च करने पड़े हैं। इसलिए कार का इंश्योरेंस हमेशा करवा कर रखें।
मानसून में बरतें ये सावधानियां
बारिश के दौरान कार चलाना एक जोखिम भरा काम होता है क्योंकि इस दौरान विंडस्क्रीन पर फॉग जमा हो जाती है और ड्राइवर को कार चलाने में परेशानी आती है, इसके चलते अक्सर हादसे हो जाते हैं।
जिन सड़कों या रोड पर ज्यादा पानी भरा हो वहां से कार निकालने से बचना चाहिए क्योंकि जलभराव वाली सड़कों पर कार चलाने से वहां मौजूद पानी तो गाड़ी के लिए खतरनाक होता ही है साथ में वहां मौजूद गड्ढे भी कार को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आपको जलभराव वाली सड़कों से गाड़ी निकालनी ही है तो गाड़ी धीमी रफ्तार में चलाएं और एक्सीलेटर पर से पैर बिल्कुल न हटाएं। अगर आप पानी से भरे रास्ते पर कार निकालते वक्त एक्सीलेटर से पैर हटाते हैं तो गाड़ी बंद होने की संभावना होती है और गाड़ी बंद होने के बाद दोबारा स्टार्ट करने पर पानी इंजन में घुस जाता है जिससे शॉर्ट सर्किट, बैटरी डाउन और इंजन फेलियर की समस्या पैदा हो सकती है।