भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं की तरफ से इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें नया नाम जुड़ गया है ईवी स्टार्टअप क्रिएटारा का जिसने अपने दो नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर वीएस4 और वीएम 4 को अनवील किया है, जिन्हें लेकर कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
आईआईटी दिल्ली के विकास गुप्ता और रिंगलारेई पामेई द्वारा स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप क्रिएटारा ने आईआईटी दिल्ली के रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क में अपने व्हीकल कॉन्सेप्ट VS4 और VM4 को अनवील किया है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों ई-स्कूटर सेफ्टी, कस्टमाइजेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से अर्बन ट्रेवल को फिर से परिभाषित करेंगे।
बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग
स्टार्ट-अप का दावा है कि ये दोनों ई-स्कूटर महज 3.7 सेकंड से कम समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड कर सकते हैं। कंपनी का यह भी कहना है कि ईवी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी रेंज 100 किमी है।
सेफ्टी को लेकर कंपनी का दावा
क्रिएटारा का दावा है कि यह यह दोनों स्कूटर सुरक्षित-स्टार्ट तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आएंगे, जिसके लिए व्हीकल को शुरू करने के लिए न्यूनतम राइडर वेट की आवश्यकता होती है, जो अनधिकृत या अनजाने इग्निशन को रोकता है। इसके अलावा इसमें दिए गए पैसिव बैटरी पैक कूलिंग से ओवरहीटिंग का खतरा कम हो जाता है।
डिजाइन को लेकर कंपनी का दावा

स्टार्ट-अप का दावा है कि उसने विभिन्न घरेलू परिदृश्यों के अनुरूप भारत-केंद्रित डिजाइन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, जो विभिन्न इलाकों और उपयोग परिदृश्यों के साथ अनुकूलता सुनिश्चित करता है। इसके सेंसर और जीपीएस ट्रैकिंग सवार की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाते हैं, जो सवारी के अनुभव के साथ सहजता से एकीकृत होते हैं।
स्कूटर में मिलेंगे हाइटेक और एडवांस फीचर्स
ई-बाइक का मॉड्यूलर व्हीकल प्लेटफॉर्म इसके डिजाइन का एक प्रमुख पहलू है। यह विभिन्न उपयोग के मामलों के लिए अनुकूल है, जैसा कि हाल ही में मोटो-क्रॉस संस्करण वीएम 4 द्वारा उदाहरण दिया गया है, जो पहाड़ी- कस्टमाइजेशन नेविगेशन और चुनौतीपूर्ण इलाकों के लिए हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लॉन्ग सस्पेंशन ट्रेवल, उद्देश्य-निर्मित पैनल इत्यादि जैसी सुविधाओं से लैस है।