इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए तमाम स्टार्ट अप के अलावा नई और पुरानी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अलग अलग कीमत, रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी (PURE EV Epluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो इस सेगमेंट में अच्छी सफलता हासिल कर रहा है।

अगर आप भी अच्छी रेंज के साथ कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी (PURE EV Epluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

PURE EV Epluto 7G: कीमत

प्योर ईवी ने इस ईप्लूटो 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 86,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। इस कीमत में फेम-2 सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस बैटरी पैक को स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है।

PURE EV Epluto 7G: बैटरी पैक और मोटर

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी में 2.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 2200 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

PURE EV Epluto 7G: रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 90 से 120 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस राइडिंग रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

PURE EV Epluto 7G: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक टाइप टेलिस्कोप फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

PURE EV Epluto 7G: फीचर्स

ईवी प्लूटो 7जी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, ट्विस्ट थ्रोटल, लेफ्ट एंड राइट ब्लिंकर्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।