इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की भारत लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही है। लोगों के इस रुझान को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अलग अलग कीमत, डिजाइन, रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एवॉन ई स्टार (Avon E Star) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा रेंज और डिजाइन के चलते भी पसंद किया जा रहा है।
अगर आप भी कम से कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं जिससे आप घरेलू कामों को निपटा सके और बच्चे स्कूल या ट्यूशन भी जा सके, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए एवॉन ई स्टार (Avon E Star) इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Avon E Star: कीमत
एवॉन ई स्टार की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 60,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने के बाद यह कीमत बढ़कर 63,439 रुपये हो जाती है।
Avon E Star: बैटरी पैक और मोटर
एवॉन ई स्टार में कंपनी ने 48V, 33Ah क्षमता लेड एसिड बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 1000 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Avon E Star: रेंज और स्पीड
रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एवॉन ई स्टार 65 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Avon E Star: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो एवॉन ई स्टार के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक टाइप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Avon E Star: फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पास स्विच, लोड कैरिंग 120 किलो, हैलोजन हेडलैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।