Electric Scooters की पॉपुलैरिटी भारत के टू व्हीलर सेक्टर दिनों दिन बढ़ रही है जिसे देखते हुए नई और छोटी कंपनियों के अलावा बड़े वाहन निर्माताओं ने भी इस सेगमेंट में अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में 50 से ज्यादा कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं Techo Electra Emerge के बारे में जो आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर है।

घरेलू कामों के लिए या ऑफिस जाने के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं जो कम कीमत में लंबी रेंज देता हो, तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए Techo Electra Emerge की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स।

Techo Electra Emerge: बैटरी पैक और मोटर

टेको इलेक्ट्रा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए 1.8 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक, स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 1 साल की वारंटी देती है।

Techo Electra Emerge: राइडिंग रेंज और स्पीड

टेको इलेक्ट्रा दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है और रेंज के साथ आती है 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

Techo Electra Emerge: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक को दिया गया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Techo Electra Emerge: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो टेको इमर्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैटरी अलर्ट, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स स्विच, 17.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, पास स्विच, रिवर्स स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Techo Electra Emerge: कीमत क्या है ?

टेको इलेक्ट्रा इमर्ज को कंपनी ने 73,079 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 76,730 रुपये हो जाती है।