इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तमाम कंपनियों द्वारा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसके चलते मार्केट में 50 से ज्यादा कंपनियों के ई-स्कूटर मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Super Eco T1 Electric Scooter के बारे में जो कम बजट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और अपने डिजाइन और रेंज के चलते पसंद किया जाता है।
कम कीमत में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आप भी तलाश रहे हैं, तो बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Super Eco T1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट डिटेल जिसमे इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं।
Super Eco T1 कीमत
कंपनी ने इस सुपर ईको टी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 56,772 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 60,159 रुपये हो जाती है।
Super Eco T1 बैटरी पैक
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.26 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 800 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने में इसे 4 से 6 घंटे का समय लगता है।
Super Eco T1 रेंज और स्पीड
रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 70 से 80 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है। इस रेंज के साथ कंपनी 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
Super Eco T1 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Super Eco T1 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट फास्ट चार्जिंग, मोबाइल एप सपोर्ट, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और डीआरएल जैसे फीचर्स को दिया गया है।