Electric Scooters का बाजार भारत में काफी तेजी से बड़ा हो रहा है और इन्हें ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। तमाम वाहन निर्माताओं ने इस सेगमेंट में अलग अलग रेंज, कीमत, फीचर्स और डिजाइन वाले ईवी की एक लंबी रेंज लॉन्च कर दी है, जिससे ग्राहकों के सामने कई विकल्प मौजूद हो गए हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं PURE EV Epluto 7G के बारे में जो क्लासिक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

भविष्य में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए PURE EV Epluto 7G की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

PURE EV Epluto 7G: वेरिएंट और कीमत

प्योर ईवी ने इस ईप्लूटो 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

PURE EV Epluto 7G: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसके साथ 2.2 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज होने में 3 से 5 घंटे का टाइम लगता है।

PURE EV Epluto 7G: रेंज, स्पीड और टॉप स्पीड

प्योर ईवी दावा करती है कि, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ईप्लूटो 7जी से 90 से 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है, जिसके साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये स्कूटर महज 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

PURE EV Epluto 7G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने ईप्लूटो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

PURE EV Epluto 7G: हार्डवेयर

ईप्लूटो के फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।