भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें करीब 50 से ज्यादा स्टार्टअप और कंपनियों के टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर शामिल हैं, जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के बारे में, जो अपनी कीमत, बॉक्सी डिजाइन, फीचर्स और लंबी रेंज के चलते मार्केट में काफी पसंद की जा रही है।
अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की कीमत, फीचर्स, रेंज, स्पीड और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
MG Comet EV: वेरिएंट और कीमत

एमजी कॉमेट ईवी को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें पहला वेरिएंट Pace, दूसरा वेरिएंट Play और तीसरा वेरिएंट Plush है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत बढ़कर 9.98 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम) हैं।
MG Comet EV: कलर ऑप्शन

एमजी कॉमेट ईवी को कंपनी ने दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। डुअल कलर टोन में एप्पल ग्रीन के साथ स्टैरी ब्लैक और कैंडी व्हाइट के साथ स्टैरी ब्लैक का ऑप्शन दिया गया है। मोनोटोन कलर ऑप्शन में ऑरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टैरी ब्लैक का ऑप्शन मिलता है।
MG Comet EV: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग

इस दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 17.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो 42 पीस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी पैक के लिए 3.3 kW का चार्जर दिया गया है और कंपनी के अनुसार, इस चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
MG Comet EV: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

एमजी कॉमेट ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस कार से 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
MG Comet EV: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने इस 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का डुअल इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप दिया है जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्पले है। इसके अलावा एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, कीलेस एंट्री और 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को दिया है।

MG Comet EV: सेफ्टी फीचर्स

कार और पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एमजी कॉमेट ईवी में फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स को दिया गया है।