इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में रेंज आज काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक 50 से ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट मौजूद हैं। ई-स्कूटर की मौजूद रेंज में आज हम बात कर रहे हैं कम कीमत में आने वाले लोहिया ओमा स्टार एलआई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Lohia Oma Star Li) के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा हल्के वजन और रेंज के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।
कम कीमत में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान अगर आपका भी है, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए लोहिया ओमा स्टार एलआई इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Lohia Oma Star Li: कीमत
लोहिया ओमा स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 51,750 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 55,055 रुपये हो जाती है।
Lohia Oma Star Li: बैटरी पैक और मोटर
लोहिया ओमा स्टार में कंपनी ने 20Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Lohia Oma Star Li: रेंज और टॉप स्पीड
लोहिया ओमा की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Lohia Oma Star Li: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Lohia Oma Star Li: फीचर्स
लोहिया ओमा में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, हेलोजन हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।