Electric Vehicle Buying Guide के जरिए आप यहां जानते हैं बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कंप्लीट रेंज में से कम बजट वाले अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) के इलेक्ट्रिक स्कूटर कबीरा कॉलेजियो प्लस (Kabira Kollegio Plus) के बारे में जो डिजाइन के मामले में ओला एस1 से मुकाबला करता है।
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कबीरा कॉलेजियो प्लस (Kabira Kollegio Plus) की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल। इस जानकारी के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे।
Kabira Kollegio Plus: बैटरी पैक और मोटर
कबीरा कॉलेजियो प्लस में 60V, 34Ah कैपिसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर एक साल की वारंटी देती है।
Kabira Kollegio Plus: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 110 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस रेंज के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Kabira Kollegio Plus: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Kabira Kollegio Plus: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कबीरा कॉलेजियो प्लस में मिलने वाले फीचर्स में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटर स्पीडोमीटर, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, लाइव ट्रैकिंग, इंटेलिजेंट एंटी थेफ्ट एंड एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, राइड स्टेटिक्स, फास्ट चार्जिंग, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Kabira Kollegio Plus: कीमत
कीमत के बारे में बात करें तो कबीरा मोबिलिटी ने इस कॉलेजियो प्लस को 65,490 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।