देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट अपना मार्केट काफी तेजी से बढ़ा रहा है जिसमें कम कीमत वाले बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाई रेंज वाले प्रीमियम स्कूटर मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हॉप इलेक्ट्रिक के Hop Electric LYF Electric Scooter के बारे में जो कम कीमत में मिलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने स्लीक डिजाइन और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Hop Electric LYF Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Hop Electric LYF: कीमत
हॉप इलेक्ट्रिक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 67,500 रुपये का शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने के बाद 74,500 रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Hop Electric LYF: बैटरी पैक और मोटर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी पैक वेरिएंट के साथ उतारा है। पहला वेरिएंट 1.12 kWh और दूसरा 1.40 kWh वाला है। इस बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी पैक के साथ 3 साल की वारंटी देती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि 2 घंटे 45 मिनट की चार्जिंग में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Hop Electric LYF: रेंज और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने का भी दावा किया जाता है।
Hop Electric LYF: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Hop Electric LYF: फीचर्स
हॉप इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, रियर विंकर्स, मोबाइल कनेक्टिविटी, मल्टी राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स को दिया गया है।