Electric Scooters की मौजूदा रेंज में Ola से लेकर Bajaj Auto तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो अपने डिजाइन, राइडिंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए पसंद किए जाते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हीरो इलेक्ट्रिक के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स (Hero Electric Optima CX) के बारे में जो अपनी कीमत, के अलावा अपनी रेंज और फीचर्स के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
अगर आप हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर आप जान सकते हैं हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स (Hero Electric Optima CX) की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Hero Electric Optima CX Price
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला सीएक्स सिंगल बैटरी वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 67,190 रुपये है और दूसरा सीएक्स ईआर अल बैटरी वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 85,190 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Hero Electric Optima CX: Battery and Motor
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स में कंपनी ने 51.2 V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 550W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 1.2 Kw की पावर जनरेट करती है। कंपनी का चार्जिंग को लेकर दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Hero Electric Optima CX: Range and Top Speed
हीरो इलेक्ट्रिक दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद हीरो ऑप्टिमा सिंगल बैटरी पैक पर 82 किलोमीटर की रेंज देता है जबकि डुअल बैटरी पैक से 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Hero Electric Optima CX: Suspension and Brakes
हीरो ऑप्टिमा ईएक्स के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप सस्पेंशन को दिया गया है तो रियर साइड में डुअल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
Hero Electric Optima CX: Features
हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट फंक्शन, रिवर्स मोड, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया है।
Hero Electric Optima CX: Rivals
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद, बाउंस इनफिनिटी ई1 (Bounce Infinity E1), बीगैस ए2 (BGauss A2) और एम्पियर मैग्नस (Ampere Magnus) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है।