देश के टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर वो विकल्प हैं जिनकी तरफ पेट्रोल की तेजी से बढ़ती कीमतें और प्रदूषित होते पर्यावरण के चलते लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ रहा है। मार्केट में डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में आए दिन नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज के जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter) के बारे में बात कर रहे हैं।
अगर आप ऑफिस जाने, या बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाने के लिए एक बढ़िया रेंज वाले बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter) की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Gemopai Ryder SuperMax: कीमत
कीमत की बात करें तो जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
Gemopai Ryder SuperMax: बैटरी पैक और मोटर
जेमोपाई ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 2700 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी पैक पर तीन साल की वारंटी देती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
Gemopai Ryder SuperMax: रेंज और स्पीड
जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिलने का भी दावा किया जाता है।
Gemopai Ryder SuperMax: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन को दिया गया है।
Gemopai Ryder SuperMax: फीचर्स
जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, ई-एबीएस, चार्जिंग अलर्ट, व्हीकल ट्रैकिंग, बैटरी हेल्थ अलर्ट, स्पीड अलर्ट, एसओएस, ट्रैक राइडिंग पैटर्न, मोबाइल एप्लिकेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।