इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की तरफ लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह है कम खर्च में लंबी दूरी का तय होना। जिसके चलते टू व्हीलर निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में नए व्हीकल लॉन्च किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा लंबी रेंज में से एक है EeVe Atreo जो कम बजट में मिलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

EeVe Atreo: Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 72V, 27Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 250 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के लिए इस बैटरी को 6 से 7 घंटे का समय लगता है।

EeVe Atreo: Range and Top Speed

रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 से 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

EeVe Atreo: Braking and Suspension System

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

EeVe Atreo: Features

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, आईओटी, ईएबीएस, कीलेस स्टार्ट, जियो टैगिंग, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

EeVe Atreo: Price

कीमत की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।