टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज का बड़ी है जो लगातार और बड़ी हो रही है। इस रेंज में कम कीमत से लेकर हाइटेक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी संख्या में मिलते हैं। जिसमें हम आज बात कर रहे हैं डाओ विद्युत 108 (DAO Vidyut 108) के बारे में जो आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए डाओ विद्युत 108 (DAO Vidyut 108) की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

DAO Vidyut 108 Price

डाओ विद्युत 108 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 86,449 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

DAO Vidyut 108 Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 20Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर के चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

DAO Vidyut 108 Range and Top Speed

डाओ विद्युत 108 की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

DAO Vidyut 108 Braking and suspension system

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डबल शॉकर को दिया गया है।

DAO Vidyut 108 Features

डाओ विद्युत 108 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स बटन, इमरजेंसी रेस्क्यू सिस्टम, इंटेलिजेंट रिलीज सिस्टम, क्रूज मोड, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।