Electric Vehicle Buying Guide के जरिए हम आप तक उन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिटेल पहुंचाते हैं जो कम से कम कीमत में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बूम मोटर्स (Boom Motors) के इलेक्ट्रिक मोपेड बूम कॉर्बेट (Boom Corbett 14) के बारे में जो घरेलू कामों के अलावा सामान डिलीवरी जैसे के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप भी मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक मोपेड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इलेक्ट्रिक मोपेड बूम कॉर्बेट (Boom Corbett 14) की कीमत से लेकर उसकी रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Boom Corbett 14 Battery and motor

बूम मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 2 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 3000W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को दिया गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि 3.5 से 4 घंटे में ये बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाता है।

Boom Corbett 14 Range and Top Speed

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद बूम कॉर्बेट 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इस रेंज के साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये मोपेड 200 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है।

Boom Corbett 14 Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट लीडिंग लिंक एंटी डाई 4 प्वाइंट एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है तो इसके रियर में 4 प्वाइंट एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Boom Corbett 14 Features

बूम कार्बेट इलेक्ट्रिक मोपेड में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, पास स्विच, डिजिटल क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Boom Corbett 14 Price

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 86,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ इसे मार्केट में उतारा है।