इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की रेंज भारत में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसमें छोटे स्टार्टअप और नई कंपनियों के अलावा देश के बड़े वाहन निर्माताओं ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आज हमारे पास है Gauss C12i Max Electric Scooter जो अपने स्टाइलिश डिजाइन, रेंज और फीचर्स के चलते मार्केट में तेजी से सफलता हासिल कर रहा है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार अगर आप भी बना रहे हैं, तो ऑप्शन के तौर पर जान लीजिए BGauss C12i Max की कीमत, रेंज, स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल, जिसके बाद आपके लिए सही विकल्प को चुनना थोड़ा आसान हो जाएगा।

BGauss C12i Max: कीमत क्या है ?

बीगैस सी 12 आई मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसे कंपनी ने 1.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस कीमत में फेम-2 सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है।

BGauss C12i Max: बैटरी पैक और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ 2500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि 4 घंटे 15 मिनट में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

BGauss C12i Max: रेंज और स्पीड

रेंज और स्पीड की बात करें, तो कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 135 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस रेंज के साथ कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।

BGauss C12i Max: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग बेस्ड 4 टाइम एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

BGauss C12i Max: फीचर्स क्या हैं ?

बीएगैस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, आईपी 67 रेटिंग वाली मोटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, डीआरएलएस और डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।