टू व्हीलर सेक्टर में लोगों का रुझान तेजी से पेट्रोल स्कूटर से हटकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ रहा है और इस रुझान को देखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं ने इस सेगमेंट में अपने स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हमारे पास है BattRE Electric IOT जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी रेंज वाला भी है।
कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान अगर आपने भी बनाया है, मगर अभी तक कोई सही ऑप्शन नहीं मिला है, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए इस BattRE Electric IOT की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आपको सही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आसानी होगी।
BattRE Electric IOT: वेरिएंट और कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 80,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। ऑन रोड होने के बाद भी यह कीमत इतनी ही रहती है।
BattRE Electric IOT: बैटरी पैक और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
BattRE Electric IOT: राइडिंग रेंज और स्पीड
आईओटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 85 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को भी दिया गया है।
BattRE Electric IOT: ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में फोर्क टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रोलिक कॉइलओवर सस्पेंशन दिया गया है।
BattRE Electric IOT: फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,कीलेस इग्निशन, डिजिटल ओडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन, कॉल, एमएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ओटीए, राइड स्टेटिक्स, एसओएस अलर्ट्स, वॉइस इनेबल एप, इंटनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।