इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मौजूदा रेंज में हीरो इलेक्ट्रिक से लेकर टीवीएस मोटर तक करीब 50 से ज्यादा कंपनियों के टू व्हीलर मौजूद हैं। जो अलग अलग कीमत, रेंज और फीचर्स के साथ मिलते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में मौजूद सबसे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक मोपेड एवॉन ई प्लस (Avon E Plus) के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है।
इलेक्ट्रिक मोपेड एवॉन ई प्लस (Avon E Plus) को साइकिल बनाने वाली कंपनी एवोन ने आकर्षक डिजाइन के साथ लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। ये इलेक्ट्रिक मोपेड वजन में बेहद हल्की और यूटिलिटी के लिहाज से बेहद आकर्षक है।
अगर आप स्कूल या कॉलेज जाते हैं या घर के घरेलू कामों निपटाने के लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं यहां जान लीजिए एवॉन ई प्लस (Avon E Plus) की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Avon E Plus Price
एवोन ई प्लस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी ने 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के लॉन्च किया है लेकिन ऑन रोड होने के बाद इस मोपेड की कीमत बढ़ जाती है।
Avon E Plus Battery and motor
इलेक्ट्रिक मोपेड एवॉन ई प्लस में कंपनी ने 48 V, 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी लगाया है। इस बैटरी पैक के साथ 220 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो BLDC तकनीक पर आधारित है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसके साथ दिए गए होम चार्जर के से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Avon E Plus Range and Top Speed
रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर एवॉन ई प्लस 50 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ कंपनी 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती है। इसके अलावा इस मोपेड की रेंज बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके बॉडी फ्रेम को एल्यूमिनियम से तैयरा किया है ताकि इस स्कूटर का वजन कम से कम रखा जा सके।
Avon E Plus Braking System
एवॉन ई प्लस में कंपनी ने फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने हल्के वजन वाले एल्युमिनियम से तैयार किए गए अलॉय व्हील को भी जोड़ा है।
Avon E Plus Features
इस इलेक्ट्रिक मोपेड में कंपनी ने रियर साइड में 5 लीटर बूट स्पेस वाला एक यूटिलिटी बॉक्स दिया जिसमें आप अपना सामान रखकर यात्रा कर सकते हैं इसके अलावा कंपनी ने इस मोपेड के साथ साइकिल की तरह पैडल सिस्टम को भी जोड़ा है जिसके जरिए आप इस इलेक्ट्रिक मोपेड को एक नॉर्मल साइकिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।