इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सस्ते स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक से लेकर ओकिनावा तक तमाम कंपनियों ने कम बजट वाले ई-स्कूटर मार्केट में उतारने शुरू कर दिए हैं जिसमें से एक है एथर एनर्जी का Ather 450S जिसे कंपनी ने कम बजट वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। एथर 450एस अपने स्टैंडर्ड मॉडल का सस्ता विकल्प है जो उसी डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
अगर आप भी कम बजट में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, तो बिना देर किए बतौर विकल्प जान लीजिए Ather 450S की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Ather 450S: कीमत
एथर एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उतारा है।
Ather 450S: बैटरी पैक और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.9 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि 6 घंटे 36 मिनट में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Ather 450S: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 115 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।
Ather 450S: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Ather 450S: फीचर्स
एथर 450 एस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डीप व्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
