इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें एंट्री लेवल स्कूटर से लेकर लंबी रेंज वाले प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं जो डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के चलते पसंद किए जाते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal EX) के बारे में जो मिड रेंज में आने वाला स्कूटर है और अपने डिजाइन और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं, तो लगे हाथ बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Ampere Zeal EX की कंप्लीट डिटेल, जिसमें शामिल है इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Ampere Zeal EX: बैटरी पैक और मोटर

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

एम्पियर जील में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 1800 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है।

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

Ampere Zeal EX: रेंज और स्पीड

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद जील ईएक्स 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि ये स्कूटर महज 11 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

Ampere Zeal EX: फीचर्स

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

एम्पियर जील ईएक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रोड साइड असिस्टेंस, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो चार्ज कट ऑफ, डिटैचेबल बैटरी पैक, तीन ड्राइव मोड, साइड स्टैंड सेंसर,

Ampere Zeal EX: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो कंपनी ने इस स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Ampere Zeal EX: कीमत

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX

कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 96,690 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,00,881 रुपये हो जाती है।