भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट काफी तेजी से अपना विस्तार कर रहा है जिसके चलते मार्केट में कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है। इस मौजूदा रेंज में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक के स्कूटर शामिल हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एएमओ इलेक्ट्रिक जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (AMO Electric Jaunty Pro) के बारे में जो अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में मौजूद आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर है।
आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आप भी खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम से कम बजट के अंदर, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए AMO Electric Jaunty Pro Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल, जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
AMO Electric Jaunty Pro Price
कीमत के बारे में बात करें तो एएमओ इलेक्ट्रिक ने जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 75,600 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 79,292 रुपये हो जाती है।
AMO Electric Jaunty Pro Battery and Motor
जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 249 वाट पावर वाली ब्रशलेस डीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पैक 6 घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज हो जाता है।
AMO Electric Jaunty Pro Range and speed
जॉन्टी प्रो की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया जाता है।
AMO Electric Jaunty Pro Braking and Suspension
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया है।
AMO Electric Jaunty Pro Features
एएमओ जॉन्टी में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, ईबीएस, स्पीड कंट्रोल स्विच, इंजन किल स्विच, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल एस जैसे फीचर्स को दिया गया है।
