इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ई-स्प्रिंटो ने आधिकारिक तौर पर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपो और रोमी (Rapo and Roamy) को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ, ई-स्प्रिंटो के प्रोडक्ट लाइनअप में अब कुल 18 वेरिएंट वाले छह मॉडल शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
e-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter: कीमत और वेरिएंट
ई-स्प्रिंटो ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपो और रोमी को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें पहले स्कूटर रेपो की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये और दूसरे स्कूटर रोमी की शुरुआती कीमत 62,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।
e-Sprinto Rapo Electric Scooter: डायमेंशन, बैटरी पैक

डायमेंशन की बात करें तो ई-स्प्रिंटो ने रैपो की लंबाई 1840 एमएम, चौड़ाई 720 एमएम, ऊंचाई 1150 एमएम रखी है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह लिथियम/लीड बैटरी के साथ आता है, पोर्टेबल ऑटो कटऑफ चार्जर से सुसज्जित है और IP65 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ 250W BLDC हब मोटर को पावर देता है।
e-Sprinto Rapo Electric Scooter:राइडिंग रेंज और हार्डवेयर
कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर से 100 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगाया गया है जिसके साथ रियर में कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल मैकेनिज्म को दिया गया है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ 12-इंच रिम और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 10-इंच का रिम लगाया गया है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है।
e-Sprinto Roamy Electric Scooter: डायमेंशन और बैटरी पैक

ई-स्प्रिंटो ने रोमी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1800 एमएम, चौड़ाई 710 एमएम, ऊंचाई 1120 एमएम है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कंपनी ने इसमें पोर्टेबल ऑटो कट ऑफ चार्जर के साथ लिथियम/लीड बैटरी का विकल्प दिया है जिसके साथ 250W BLDC हब मोटर, IP65 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ लगाई गई है।
e-Sprinto Roamy Electric Scooter: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
ई-स्प्रिंटो के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने के बाद रोमी इलेक्ट्रिक स्कूटर से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को दिया गया है।
e-Sprinto Roamy Electric Scooter: हार्डवेयर और सस्पेंशन
रोमी के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ एडवांस सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है, जो फ्रंट डिस्क ब्रेक द्वारा पूरक है। कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है।
e-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter: फीचर्स और कलर ऑप्शन
ई-स्प्रिंटो ने दोनों मॉडल में एक समान फीचर्स को दिया है जिसमें, रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, इंजन किल स्विच/चाइल्ड लॉक/पार्किंग मोड और यूएसबी-आधारित मोबाइल चार्जिंग, डिजिटल कलर डिस्प्ले जिसमें राइडर को बैटरी स्टेटस, मोटर फेलियर, थ्रॉटल फेलियर और कंट्रोलर फेलियर की जानकारी मिलती है। रैपो को रेड, ब्लू, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट कलर के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि रोमी के साथ रेड, ब्लू, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट कलर के साथ खरीदने का विकल्प मिलता है।