भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी वो नाम हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है, 42 वर्षीय कैप्टन कूल को उनकी स्टाइलिश क्रिकेट, हेलीकॉप्टर शॉट्स, विकेट के पीछे चीते की फुर्ती, कूल एटीट्यूड के अलावा उनके कार एंड बाइक के लिए डेडिकेशन के चलते भी जाना जाता है। देश में क्रिकेट की समझ रखने वाले बच्चे से लेकर बड़े तक सब लोग जानते हैं कि क्रिकेट के बाद माही का दूसरा प्यार कार और बाइक हैं।

एमएस धोनी ऑटोमोबाइल के बहुत बड़े शौकीन हैं और उनके पास विंटेज और दुर्लभ कारों और बाइक्स से भरा एक बड़ा गैराज है। इसके अलावा उनके पास बाइकों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है जिसमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा H2, यामाहा RD350 तक तमाम ब्रांड्स की नई और विंटेज बाइक मौजूद हैं।

हाल ही में माही के गैराज में एक नई बाइक की एंट्री हुई है जिसका नाम जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) है, जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे भारत में सबसे सस्ती बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिलों में से एक बनाती है। हालांकि, जावा 42 बॉबर का यह स्पेशल एग्जामपल है कि ये एक रेगुलर मॉडल नहीं है बल्कि एक कस्टमाइज मॉडल है। ध्यान देने योग्य परिवर्तनों में एक स्पेशल बॉटल ग्रीन पेंट, गोल्डन स्ट्रिप्स, कस्टमाइज सीट और एक पीले रंग की हेडलाइट शामिल हैं।

तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि यह खास बॉटल ग्रीन जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल पॉलीमर पाइप और फिटिंग कंपनी स्किपर पाइप्स का एक गिफ्ट है। इससे पहले इस कंपनी ने क्रिस गेल के साथ एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।

Jawa 42 Bobber: इंजन स्पेसिफिकेशन

जावा 42 बॉबर को पावर देने के लिए इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो, 29.49 बीएचपी की पावर और 32.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो स्मूथ शिफ्ट और हल्के क्लच एक्शन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जुड़ा हुआ है।

Jawa 42 Bobber: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

बॉबर में कंपनी ने सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में में 35 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-भरे मोनो-शॉक को लगाया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस ब्रेकिंग के साथ कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा है।

(Source- Drivespark)