Sunroof वो प्रीमियम फीचर है जो हाल के वर्षों में भारत में तेजी से लोकप्रिय हुआ है। सनरूफ वाली कार के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के चलते कार निर्माता कंपनियों द्वारा महंगी प्रीमियम कारों के अलावा कम बजट वाली कारों में भी इस फीचर को देना शुरू कर दिया है। जिसमें हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के बारे में जिसे कंपनी ने अपडेट करते हुए इसमें सनरूफ का फीचर दिया है, जिसके बाद अल्ट्रोज पूरे कार सेगमेंट में सबसे कम कीमत में आने वाली सनरूफ कार बन गई है।
अगर आप भी कम से कम बजट में एक सनरूफ वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए बतौर विकल्प जान लीजिए टाटा अल्ट्रोज की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Tata Altroz Price
टाटा अल्ट्रोज की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 7.55 लाख रुपये हो जाती है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Tata Altroz Variants
टाटा अल्ट्रोज को कंपनी ने 7 ब्रोड वेरिएंट (XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O), and XZ+) के साथ मार्केट में उतारा है। टाटा मोटर्स इसके XT और उससे उपर के ट्रिम्स में डार्क एडिशन का विकल्प देती है। इसके अलावा कंपनी XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+(S) और XZ+ O (S) ट्रिम्स के साथ सीएनजी का विकल्प भी देती है।
Tata Altroz Boot Space
टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कारों में से एक है जिसमें 345 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में यह बूट स्पेस कम होकर 210 लीटर हो जाता है।
Tata Altroz Engine and Transmission
टाटा अल्ट्रोज के साथ कंपनी तीन इंजन विकल्प देती है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 86PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110PS पीएस की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 90PS की पावर और 200Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन तीनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
Tata Altroz Mileage (ARAI)
- Altroz Petrol: 19.33kmpl
- Altroz Diesel: 23.60kmpl
- Altroz Turbo: 18.5kmpl
Tata Altroz Features
टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक, सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Altroz Safety
सेफ्टी की बात करें तो इस हैचबैक को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ऑटो पार्क लॉक (सिर्फ डीसीटी में उपलब्ध) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Altroz Rivals
टाटा अल्ट्रोज हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसका मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno और Toyota Glanza के साथ होता है।