कार सेक्टर में एमपीवी सेगमेंट सीमित रेंज वाला सेगमेंट है जिसमें आने वाली 7 सीटर कारों को निजी इस्तेमाल के अलावा कमर्शियल यूज  भी किया जाता है। इस एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट, डैटसन  महिंद्रा, और टोयोटा जैसी कंपनियों की कार मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा माइलेज, स्पेस और लो मेंटेनेंस के चलते पसंद की जाती है।

अगर आपका परिवार बड़ा है जिसके लिए आप एक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए 7 सीटर मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की कीमत, इंजन, माइलेज और इसमें मिलने वाले फीचर्स की डिटेल जिसके बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अपने लिए सही एमपीवी को खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Eeco कीमत क्या है ?

मारुति सुजुकी ईको की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 6.51 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। अप्रैल महीने में इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से 29 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Maruti Suzuki Eeco: वेरिएंट कितने हैं ?

मारुति सुजुकी ईको को कंपनी ने चार बोर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट मे उतारा है। इसमें पहला 5 सीटर स्टैंडर्ड (ओ), दूसरा 5 सीटर एसी (ओ), तीसरा 5 सीटर एसी सीएनजी (ओ) और चौथा वेरिएंट 7 सीटर स्टैंडर्ड (ओ) है।

Maruti Suzuki Eeco: इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति सुजुकी ईको में मिलने वाला इंजन 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 81 पीएस की अधिकतम पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Suzuki Eeco: माइलेज कितनी है ?

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति सुजुकी ईको पेट्रोल पर 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 26.78 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

Maruti Suzuki Eeco: फीचर्स क्या मिलते हैं ?

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटाइज्ड स्पीडोमीटर, रोटरी डायल्स वाला ऐसी, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।