इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा जिसमें ईवी निर्माताओं ने न सिर्फ सिर्फ अपने वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है बल्कि कई नए और हाईटेक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं। अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए 2023 में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिटेल।
Ultraviolette f99

अल्ट्रावियोलेट एफ99 एक सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक है जो अपने डिजाइन और स्पीड को लेकर मार्केट में हॉट टॉपिक बनी हुई है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स ईवी को EICMA 2023 के दौरान लॉन्च किया था। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 307 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
TVS X

टीवीएस मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को एक्सटेंड करते हुए अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को अगस्त 2023 में लॉन्च किया है जो कि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी दावा करती है कि टीवीएस एक्स को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
OLA S1 X

ओला इलेक्ट्रिक ईवी सेगमेंट की लीडिंग कंपनी है जिसने अफोर्डेबल रेंज में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X को अगस्त 2023 में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है।
Simple Dot One

सिंपल एनर्जी ने अफोर्डेबल रेंज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसे सिंपल डॉट नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh का बैटरी पैक लगाया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद कंपनी के अनुसार 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।