Entry level sports bike बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद हैं जिसमें टीवीएस मोटर (TVS Motor) से लेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) तक की बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में नई एंट्री करने वाली बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) के बारे में जो एग्रेसिव डिजाइन, दमदार इंजन और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक है।
अगर आप नई एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) की कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
Bajaj Pulsar N160 Price
यहां हम बात कर रहे हैं बजाज पल्सर एन160 के डुअल एबीएस वेरिएंट के बारे में जो इस बाइक का टॉप मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,645 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद बाइक की कीमत 1,56,587 रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar N160 Finance Plan
अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 1.56 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को आप महज 16 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 16 हजार रुपये का बजट है तो बैंक इस स्पोर्ट्स बाइक के लिए 1,40,487 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर लागू करेगा।
Bajaj Pulsar N160 Down Payment and EMI
बजाज पल्सर एन160 पर लोन जारी होने के बाद आपको 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा तय की गई 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 4,513 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Bajaj Pulsar N160 के फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की हर छोटी बड़ी डिटेल को भी जान लीजिए।
Bajaj Pulsar N160 Engine and Mileage
इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी ने 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 59.11 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar N160 Braking System
बजाज पल्सर एन160 में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
Jansatta Expert Advice
Bajaj Pulsar N160 को इस फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट निकलने पर बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।