बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर रेंज को अपडेट करते हुए 2023 में पल्सर एन150 को लॉन्च किया था, जिसे महज दो साल बाद यानी जुलाई, 2025 में बिक्री से हटा दिया है, इस बड़े कदम के पीछे का कारण इस बाइक की बेहद कम बिक्री को बताया गया है। मार्केट से हटाई गई N150 का डिज़ाइन लगभग N160 जैसा ही था और अब कंपनी इस इंजन सेगमेंट में एन160 को ही डेवलप करने पर जोर दे रही है।

बजाज एन150 को P150 के स्पोर्टी लुक वाले रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया था, जिसमें 14.5 एचपी की पावर और 13.5 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 149 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था, जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन था। इस बाइक का डिज़ाइन बड़ी पल्सर N160 से प्रेरित था और इसमें P150 की तुलना में पिछला टायर चौड़ा था।

यह बाइक मूल रूप से सिंगल-पीस सीट, रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध थी। लॉन्च के समय इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये थी, जो ज़्यादा शक्तिशाली और बेहतर सुविधाओं से लैस पल्सर N160 से सिर्फ़ 6,000 रुपये कम थी।

पल्सर N160 के सिंगल-सीट वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद N150 को चुपचाप बंद कर दिया गया। उसके बाद से बजाज ने ज़्यादा शक्तिशाली और फ़ीचर्स से भरपूर N160 पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे उसके स्पोर्टी कम्यूटर पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाया जा सके।

बजाज पल्सर एन160 की कीमत से लेकर इंजन तक कंप्लीट डिटेल

बजाज पल्सर एन160 कीमत

बजाज पल्सर एन160 की एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होकर 1.43 लाख रुपये तक जाती है।

बजाज पल्सर एन160 इंजन स्पेसिफिकेशन

बजाज एन160 में सिंगल सिलेंडर वाला 164.82 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

बजाज पल्सर एन160 माइलेज

पल्सर एन160 की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि, यह बाइक 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।