बीएमडब्ल्यू  के स्वामित्व वाले ब्रांड मिनी कूपर ने अपनी मिनी कूपर का इलेक्ट्रिक अवतार ऑल इलेक्ट्रिक कूपर एसई (All electric Cooper SE) भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मिनी चार्ज्ड एडिशन को कंपनी सीबीयू रूट के तहत ही भारत लाएगी। कंपनी पहले चरण में इसकी केवल 20 यूनिट को ही भारत डिलीवर करेगी। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इस कार की कीमत, रेंज, फीचर्स, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

All electric MINI Cooper SE Charged Edition: कीमत और बुकिंग

मिनी कूपर एसई चार्ज्ड एडिशन को कंपनी ने 55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।  चार्ज्ड एडिशन भारत में MINI द्वारा पेश किया जाने वाला 3-डोर कूपर SE का पहला लिमिटेड एडिशन है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

All electric MINI Cooper SE Charged Edition: एक्सटीरियर डिजाइन

मिनी चार्ज्ड एडिशन को कंपनी ने डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें चिली रेड एक्सटीरियर शेड और रूफ पर एक अपोजिट एस्पेन व्हाइट कलर ट्रिम को दिया गया है। हेडलाइट और टेल लाइट रिंग, दरवाजे के हैंडल, लोगो और टेलगेट हैंडल के आसपास  ज्यादा व्हाइट एसेंट्स जोड़े गए हैं।

इसके अलावा, बोनट पर एनरजेटिक येलो हाइलाइट्स के साथ फ्रोजन रेड स्पोर्ट्स स्ट्रिप्स ओवरऑल डिजाइन में स्पोर्टीनेस का हिंट देती है। बैटरी से चलने वाली हैचबैक पीले रंग के एक्सेंट के साथ 17 इंच के मिनी इलेक्ट्रिक अलॉय व्हील पर चलती है। इसके अलावा, फॉक्स ग्रिल पर लगा S लोगो भी पीले रंग में तैयार किया गया है।

All electric MINI Cooper SE Charged Edition: इंटीरियर और फीचर्स

केबिन के अंदर, चार्ज्ड एडिशन को ऑल-ब्लैक थीम मिलती है, जिसमें लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट्स सीटें हैं। नप्पा लेदर लपेटा गया मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्टार्ट/स्टॉप टॉगल स्विच, गियर लीवर और दरवाज़े की सिल पर यूनिक बैजिंग के आसपास आकर्षक पीले रंग के एसेंट्स को आगे बढ़ाया गया है। इसके अलावा 5 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, नेविगेशन के साथ मिनी वायर्ड पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, क्रूज़ कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और हार्मन कार्डन हाई-फाई स्पीकर सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

All electric MINI Cooper SE Charged Edition: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाले ब्रांड ने इस विशेष संस्करण ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर में पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का अवरोध पैदा नहीं किया है। यह उसी इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 182 बीएचपी और 270 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 32.6kWh बैटरी पैक से से पावर मिलती है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद कंपनी द्वारा 270 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया जाता है। कंपनी की तरफ से इसमें दो ड्राइव मोड (स्पोर्ट और ग्रीन) को दिया गया है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह चार्ज्ड एडिशन 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

चार्जिंग विकल्पों में कंपनी ने 2.3kW सामान्य AC चार्जर और 11kW फास्ट AC चार्जर का विकल्प पेश किया है। इसके अलावा 50kW DC चार्जर का उपयोग करने पर इस बैटरी पैक को 36 मिनट में 80% तक रिचार्ज किया जा सकता है।