Ather Energy ने 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है। एथर ने कीमत में करीब 19 हजार रुपये की है साथ ही कंपनी ने एथर प्लस एडिशन को बंद कर दिया। टॉप-ऑफ-द-लाइन 450X प्रो पैक की कीमत 14 हजार रुपये की कटौती के बाद अब 1.28 लाख रुपये है।
Scooter Price
Ather 450X Rs. 98,183 – Rs. 1.28 lakh
Ola S1 Pro Rs. 1,24,999
TVS iQube Rs. 99,130 (including Fame II subsidy)
कीमतों में कटौती के साथ, एथर 450एक्स में राइडिंग मोड्स, स्मार्ट डैशबोर्ड यूजर इंटरफेस, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड आदि जैसी कई विशेषताएं शामिल हैं, लेकिन इसमें 3.7 kWh बैटरी पैक को जारी रखा गया है। पहले की तरह ही 6.2 kW मोटर का उपयोग करते हुए, ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90km/hr है।
Ola S1
Ola S1 और S1 Pro में 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट के साथ हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जबकि S1 Air में 4.5 kW (6 bhp) की छोटी मोटर मिलती है।
Specification S1 Air S1 S1 Pro
Battery pack 2, 3 & 4 kWh 2 & 3 kWh 4 kWh
Range (claimed) 85 – 165 km 91 – 141 km 181 km
Riding modes Eco, Normal, Sports Eco, Normal, Sports Eco, Normal, Sports, Hyper
टीवीएस आईक्यूब
TVS iQube को Standard और S नामक दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें समान 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। दोनों वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा करते हैं। जहां TVS iQube के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये है, वहीं ‘S’ वेरिएंट की कीमत ऑन-रोड दिल्ली में 1.04 लाख रुपये है।