इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए अगस्त 2023 का महीना रोमांचक होने वाला क्योंकि बड़ी संख्या में नए इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसमें ओला इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी और स्थापित कंपनी से लेकर डब्लू एफईओ जैसे नए ईवी निर्माता तक का नाम शामिल है।
अगर आप भी आने वाले त्योहारी सीजन में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, बिना देर किए जान लीजिए उन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो कम बजट में लंबी रेंज, आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स का विकल्प बन सकते हैं।
Ola S1X
ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त 2023 को भारत में बहुप्रतीक्षित S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इस स्कूटर को अपने हाल ही में लॉन्च किए गए S1 एयर को मिल रही भारी सफलता को देखते हुए लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला एस1 एक्स को 1 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से यह कदम उन ग्राहकों की जेब को ध्यान में रखते हुए उठाया जा सकता है जो फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बजट नहीं बना पा रहे हैं और सस्ते विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
Ather 450S
एथर 450एस अपनी कंपनी का किफायती प्रोडक्ट होने वाला है जिसे कंपनी 11 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को 1.3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
एथर एनर्जी ने भी 450 एक्स को फेम-2 सब्सिडी में हुई कटौती के बाद लोगों के बीच एक सस्ता विकल्प उपलब्ध कराने के लिए इस स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की है। कम कीमत वाला होने के चलते इस स्कूटर में 450X तुलना में कम क्षमता वाला बैटरी पैक होगा, जो 3.7kWh है। एथर के सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक टीजर से पता चला है कि 450S में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक रंगीन डैशबोर्ड बरकरार रहेगा।
Eblu FEO
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने हाल ही में 22 अगस्त 2023 को अपने पहले ई-स्कूटर Eblu FEO की लॉन्च डेट को जारी किया है। Eblu Feo का प्रोटोटाइप ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था जो डिजाइन के मामले में स्लीक एंड क्लासिक होने वाला है।
Eblu Feo की रेंज के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर से 100 – 130 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर मिल सकती है। कंपनी इसे 1 लाख से 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतार सकती है।