हुंडई मोटर्स अपनी कार रेंज को लगातार अपडेट कर रही है, जिसमें क्रेटा और वेन्यू के बाद नया नाम वरना का जुड़ा है, जिसके Hyundai Verna Facelift 2026 को एक बार फिर सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार यह टेस्टिंग साउथ कोरिया में हुई है, जबकि इससे पहले इसे भारत में भी देखा जा चुका है। दोनों देशों में एक जैसे टेस्ट म्यूल नजर आने से साफ है कि कंपनी इस सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल लेवल पर तैयार कर रही है और इसका डेवलपमेंट अब फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है।

Hyundai Verna Facelift 2026: एक्सटीरियर में मिलेंगे शार्प बदलाव

नई स्पाई इमेज में Verna Facelift को फ्रंट और रियर से पूरी तरह कवर किया गया है, लेकिन साइड प्रोफाइल लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। इसमें मिलने वाले संभावित एक्सटीरियर अपडेट्स इस प्रकार हैं।

नया री-डिजाइन ग्रिल

अपडेटेड LED हेडलैंप

नई DRL सिग्नेचर

बदला हुआ फ्रंट बंपर

पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप पहले से ज्यादा शार्प ग्राफिक्स के साथ

हालांकि, अलॉय व्हील्स मौजूदा भारत-स्पेक मॉडल जैसे ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि यह एक माइल्ड फेसलिफ्ट होगा, न कि पूरी तरह नया डिजाइन।

Hyundai Verna Facelift 2026: इंटीरियर में मिलेगा सबसे बड़ा अपग्रेड

Verna Facelift का सबसे बड़ा बदलाव केबिन में देखने को मिलेगा। पहले भारत में दिखे टेस्ट म्यूल में एक नया कर्व्ड ड्यूल-स्क्रीन सेटअप नजर आया था, जो 2025 Hyundai Venue से इंस्पायर्ड है। इसके संभावित इंटीरियर फीचर्स इस प्रकार हैं।

नई ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले

फास्ट और क्लीन नया UI

बेहतर ग्राफिक्स और सॉफ्टवेयर

नया D-कट स्टाइल स्टीयरिंग व्हील

इससे Verna का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक बन जाएगा।

Hyundai Verna Facelift 2026: सेफ्टी में मिलेगा और दम

मौजूदा हुंडई वरना पहले ही ग्लोबल एनसीएपी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, जिसमें इसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में टॉप स्कोर मिला है। इसके साथ ही हुंडई अब इस सेडान को ADAS Level 2 के साथ और बेहतर बनाने वाली है। इसके मौजूदा ADAS फीचर्स इस प्रकार हैं।

आगे की टक्कर से बचाव

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग

लेन कीप असिस्ट

स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (स्टॉप एंड गो)

रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट

ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग

Facelift में इनकी सेंसर और सॉफ्टवेयर क्वालिटी और बेहतर की जा सकती है।

Hyundai Verna Facelift 2026: इंजन ऑप्शन वही रहेंगे

हुंडई वरना फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें मिलने वाले मौजूदा इंजन की डिटेल नीचे दी गई है।

1.5L MPi पेट्रोल इंजन:

115 PS पावर

143.8 Nm टॉर्क

6MT / IVT गियरबॉक्स

1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन:

160 PS पावर

253 Nm टॉर्क

6MT / 7-Speed DCT

ये इंजन पहले से ही Skoda Slavia और VW Virtus को कड़ी टक्कर देते हैं।

2026 Hyundai Verna Facelift Launch Date in India

ग्लोबल रिवील की बात करें तो यह 2026 की शुरुआत में हो सकता है और भारत में लॉन्च की बात करें, तो हुंडई वरना फेसलिफ्ट को 2026 के आरंभ या मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के साथ होगा।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

2026 Hyundai Verna Facelift नए शार्प एक्सटीरियर, बड़े ड्यूल स्क्रीन केबिन, अपडेटेड ADAS लेवल 2 और दमदार टर्बो इंजन जैसी बड़ी खूबियों के साथ एक बार फिर मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में लीडर बने रहने की तैयारियों में है। मगर ये मुकाबला इतना भी आसान नहीं होने वाला क्योंकि स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी तेजी से काम चल रहा है।

(Source-Rushlane)