Chetak Electric Scooter अपनी कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें पहला चेतक अर्बन और दूसरा चेतक प्रीमियम है। कंपनी के अनुसार, चेतक के इन दोनों वेरिएंट को टेक्निकली और बैटरी पैक के अंदर बड़े अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। यहां जान लीजिए इनकी टॉप 5 बातें जो आपके लिए जाननी जरूरी हैं।
Chetak Electric: Variants and Price

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम नाम से कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इसमें पहले वेरिएंट चेतक अर्बन की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, तो चेतक प्रीमियम की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
Chetak Electric: Color Option

बजाज चेतक के दोनों वेरिएंट को अलग अलग कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसमें चेतक अर्बन को चार कलर ऑप्शन मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक ब्लू कलर के साथ पेश किया गया है। दूसरी तरफ चेतक प्रीमियम को तीन कलर ऑप्शन हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक ब्लू और ब्रुकलिन ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया गया है।
Chetak Electric: New Updates
नए चेतक वेरिएंट को दो प्रमुख अपडेट मिलते हैं, एक तकनीक के रूप में, और दूसरा उनके बैटरी पैक के साथ। ऑफर पर टेक्नोलॉजी के साथ शुरुआत करते हुए, नए चेतक में टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें टीबीटी नेविगेशन सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट शामिल है। स्कूटर में हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स मोड भी मिलता है।

दूसरे महत्वपूर्ण अपडेट्स में सिकुएंटल इंडीकेटर्स, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, राइड एंड लेफ्ट कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच के अलावा और भी कई अपडेट शामिल हैं। बाजार में अपने प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, चेतक को फुल मेटल बॉडी के साथ पेश किया जाना जारी है।
Chetak Electric: Battery Pack

अगले बड़े अपडेट में नए चेतक में पुराने 2.9kWh यूनिट की जगह एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक के साथ 800W का चार्जर दिया गया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इस चार्जर से महज 30 मिनट के अंदर 15.6 किलोमीटर तक की दूरी तय करने लायक चार्जिंग मिल जाती है।
Chetak Electric: Range and Top Speed

नए और पहले से ज्यादा बड़े बैटरी पैक चलते कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद चेतक से 127 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इसके अलावा बैटरी पैक के चलते इस स्कूटर की टॉप स्पीड बढ़ने का भी दावा किया गया है जो 73 किलोमीटर प्रति घंटा हो चुकी है।