Hyundai Creta अपनी शुरुआत से लेकर अब तक के सफर में कंपनी के लिए एक बेहद सफल एसयूवी साबित हुई है जो अभी भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। कंपनी इस एसयूवी को मिल रही सफलता को देखते हुए क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन (2024 Hyundai Creta) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो इन दिनों ऑटोमोटिव मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिरकार, अपडेटेड मिड-साइज SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। स्पॉट किए क्रेटा फेसलिफ्ट के टेस्टिंग मॉडल में कई विजुअल अपडेट के साथ फीचर्स और मैकेनिकल अपडेट भी मिलते जिसमें ADAS एक प्रमुख अपडेट है।

नई किआ सेल्टोस को कुछ महीने पहले अपडेटेड डिज़ाइन, इंजन कॉन्फ़िगरेशन और सुरक्षा तकनीक के साथ लॉन्च किया गया था, जो आगामी क्रेटा में भी देखा जाएगा। यहां जानिए 2024 हुंडई क्रेटा से क्या उम्मीद की जा सकती है।

2024 Hyundai Creta: डिजाइन

अपकमिंग हुंडई क्रेटा को एक प्रमुख डिज़ाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है और हालांकि टेस्टिंग मॉडल को भारी भरकम रैप किया है लेकिन फिर भी इसमें नए टेल लैंप और सिक्वेंट टर्न सिग्नल के साथ नए एलईडी हेडलाइट सेटअप को देखा जा सकता है। दूसरा बड़ा अपडेट फ्रंट ग्रिल है, जो नई हुंडई सांता फे से प्रेरित है, जिसे प्रीमियम दिखने के साथ-साथ बॉक्सी डिज़ाइन मिलता है। अन्य हिस्सों में भी सूक्ष्म बदलाव अपेक्षित हैं और समय के साथ और भी बहुत कुछ पता चलेगा।

2024 Hyundai Creta: इंटीरियर और फीचर्स

उम्मीद है कि नई क्रेटा के इंटीरियर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य फीचर्स को भी नया रूप दिया जाएगा। क्रेटा हमेशा फीचर्स से लोडेड रही है और अपडेटेड मॉडल के साथ, हुंडई को वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई और फीचर्स को बरकरार रखने की उम्मीद है।

फीचर्स के मामले में सबसे बड़ा अपडेट सेफ्टी में होगा जिसमें नई किआ सेल्टोस के समान ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा। अन्य सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 360-डिग्री कैमरा, स्टेब्लिटी कंट्रोल को को आगे बढ़ाया जाएगा।

2024 Hyundai Creta: इंजन स्पेसिफिकेशन

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो वर्तमान में किआ सेल्टोस, किआ कैरेंस और हुंडई अल्काजार को पावर देता है। इंजन मैनुअल या डीसीटी गियर बॉक्स की मदद से 158 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

उम्मीद है कि हुंडई 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 113 बीएचपी बनाए रखेगी, साथ ही 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी 113 बीएचपी बनाएगी। इन इंजनों में फिर से मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा।

2024 Hyundai Creta: राइवल्स

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक के साथ मुकाबला करती है और सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अगले साल जब अपडेटेड क्रेटा लॉन्च होगी तो उम्मीद है कि यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी होगी।