जर्मन मोटरसाइकिल निर्माता बीएमडब्ल्यू जल्द ही भारत में अपनी दो बाइक जी310आर (G 310 R) और जी310आरआर (G 310 RR) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बीएमडब्ल्यू ने इन दोनों बाइक को भारतीय बाजार में उतारने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनका एक टीजर साझा किया है। इस टीजर के अनुसार, इन दोनों बाइकों के अपडेटेड मॉडल्स को नई कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

हालाँकि, यह बात अभी तक सामने नहीं आई है कि क्या बीएमडब्ल्यू द्वारा दिखाई गई कलर स्कीम लिमिटेड एडिशन होंगी या नहीं क्योंकि कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों को 2022 में अपडेट कर चुकी है। वर्तमान में, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर दो कलर स्कीम के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मिल सकते हैं नए कलर ऑप्शन

बीएमडब्ल्यू जी 310 के दो कलर में पहला कलर ब्लैक और एक ट्राई -व्हाइट है तो दूसरा कलर रेड और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन है। जबकि जी 310 आर को खरीदने के लिए कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन दिए थे। इसमें पहला कलर रेड, दूसरा ब्लैक और तीसरा  लाल, काला और तीसरा कलर आइकॉनिक बीएमडब्ल्यू ट्राई कलर है।

बाइक के मैकेनिकल रहेंगे बरकरार

कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी इन दोनों बाइक के मैकेनिकल को बरकरार रखेगी। जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 313cc का इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। यह इंजन 34bhp की अधिकतम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज पेश कर सकता है।

कीमत और राइवल्स

इन कलर और इलेक्ट्रॉनिक्स अपडेट की रिपोर्ट के साथ इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि कंपनी इन दोनों बाइक को भारत में बढ़ी हुई कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद  जी 310 आरआर और जी 310 आर का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390, टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइकों के साथ होना है।