Royal Enfield ने लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित बुलेट 350 मोटरसाइकिल का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को डिजाइन, इंजन के अलावा कई मामलों में अपडेट किया है। अगर आप भी 2023 Royal Enfield Bullet 350 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, तो यहां जान लीजिए इस क्रूजर बाइक की वो पांच बड़ी बातें जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: वेरिएंट और कीमत

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट मिलिट्री, दूसरा स्टैंडर्ड और तीसरा ब्लैक गोल्ड है। मिलिट्री वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,73,541 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि मिड-स्पेक स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,97,436 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट ब्लैक गोल्ड की शुरुआती कीमत 2,15,801 रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली )हैं।

2023 Royal Enfield Bullet 350: डिजाइन और कलर ऑप्शन

डिजाइन की बात करें, तो नई बुलेट 350 का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल की रह रखा गया है लेकिन इसके फ्यूल टैंक को पहली नजर में देखने पर यह बाइक क्लासिक 350 की तरह दिखाई देती है लेकिन पास से देखने पर यह अंतर स्पष्ट हो जाता है। इसके अलावा बाइक में सिंगल पीस सीट, आयताकार साइड बॉक्स, ज्यादा स्कॉयर रियर फेंडर और एक अलग टेललैंप और स्ट्रेट ड्राइव के लिए एक अलग हैंडलबार को दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला कलर मिलिट्री रेड, दूसरा मिलिट्री ब्लैक तीसरा कलर स्टैंडर्ड ब्लैक, चौथा कलर स्टैंडर्ड मैरून और पांचवा कलर ब्लैक गोल्ड है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें हैलोजन लाइटिंग सेटअप, एनालॉग पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई बुलेट 350 में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो इसमें जे-सीरीज का नया 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इस इंजन को अपडेट किया है जिसके बाद यह इंजन नवीनतम बीएस 6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है और नवीनतम ओबीडी 2 पोर्ट से भी सुसज्जित है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: चेसिस और हार्डवेयर

नई 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल को जे सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसमें कंपनी ने अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तरह ही ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया है। ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 270 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया है। हालांकि बेस मॉडल में रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।