रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्रूजर बाइक लाइनअप को अपडेट करने के क्रम में बहुप्रतीक्षित नई पीढ़ी की बुलेट 350 (2023 Royal Enfield Bullet 350) की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है। 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भारत में 30 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह मिटियोर, क्लासिक और हंटर के बाद जे-प्लेटफार्म पर कंपनी की चौथी 350 सीसी मोटरसाइकिल होगी। गौरतलब है कि बुलेट सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल है और इसका उत्पादन 1931 से हो रहा है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: क्या उम्मीद करें?

डिजाइन के मामले में, नई पीढ़ी की बुलेट 350 अपने मौजूदा मॉडल का एक डेवलप्ड एडिशन होगी। इसलिए इस बात की उम्मीद बहुत ज्यादा है कि इसमें  सिंगल-पीस सीट, एक अलग और नए डिजाइन का टेललैंप, बॉडी ग्राफिक्स सहित छोटे-मोटे बदलावों को छोड़कर,ज्यादातर डिजाइन सिग्नल क्लासिक 350 से लिए जाएंगे।

हार्डवेयर के बारे में बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर साइड में डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को दिया जाएगा। ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाएगी जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा।

2023 Royal Enfield Bullet 350: इंजन और गियरबॉक्स

आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित होगा। यह वही इंजन है जिसे कंपनी हंटर, मीटियोर और क्लासिक 350 में लगाती है। यह इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है।

2023 Royal Enfield Bullet 350: कीमत और राइवल्स

नेक्स्ट जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 30 अगस्त, 2023 को सामने आएंगी। लॉन्च होने पर, यह भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है। बुलेट 350 का मुकाबला जावा 42, टीवीएस रोनिन, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आदि से होगा।