Kia india ने हाल ही में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी का नया फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में 10.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, और यह अब पहले से कहीं अधिक सुविधा संपन्न है। सेल्टोस का मुकाबला जिन एसयूवी के साथ होता है उनमें से मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी एक है। यहां आप जान लीजिए 2023 Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara के बीच कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंपेयर रिपोर्ट, जिसके बाद आप जान सकेंगे इनमें से कौन सी एसयूवी आपके लिए बेहतर हो सकती है।

2023 Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara: इंजन और गियरबॉक्स

Specification Seltos Grand Vitara
Engine 1.5-litre NA petrol
1.5-litre turbo petrol
1.5-litre diesel
1.5-litre NA petrol
1.5-litre strong hybrid
Power 113 bhp
158 bhp
113 bhp
101 bhp
114 bhp (combined)
Torque 144 Nm
253 Nm
250 Nm
136 Nm
122 & 141 Nm (engine & motor)
2023 Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara

2023 किआ सेल्टोस में 113 bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें 158 बीएचपी वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनाता है। किआ इंजन के आधार पर कुल पांच ट्रांसमिशन विकल्प, MT, iMT, AT, IVT और DCT पेश कर रही है।

ग्रैंड विटारा को पावर देने वाला एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें एक मजबूत-हाइब्रिड तकनीक है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर भी मिलती है जो 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ आती है। ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में वैकल्पिक AWD भी मिलता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को बायो फ्यूल सीएनजी विकल्प के साथ भी पेश करती है।

2023 Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara: फीचर्स और सेफ्टी

ये दोनों मिड साइज एसयूवी काफी फीचर से भरपूर हैं लेकिन किआ एक कदम आगे है क्योंकि इसमें लेवल-2 ADAS भी मिलता है। सेल्टोस की अन्य विशेषताओं में दो 10.25-इंच यूनिट के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेट-अप, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मानक छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक आदि शामिल हैं। ग्रैंड विटारा में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

2023 Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara: भारत में कीमत

Make and model Price (ex-showroom)
Kia Seltos Rs 10.89 lakh – Rs 19.99 lakh
Hyundai Creta Rs 10.70 lakh – Rs 19.95 lakh
Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara Price

नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम और शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये तक है। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इस कंपेयर को पढ़ने के बाद आप नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं कि इन दोनों में से कौन सी एसयूवी आपको बजट, इंजन, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में पसंद आई।