Kia India ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च करने के बाद इस मिड साइज एसयूवी की कीमतें जारी कर दी है। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ने 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस एसयूवी को तीम ट्रिम्स (टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन) में पेश किया गया है। सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन जैसे एसयूवी के साथ होता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कीमत के मामले में किआ सेल्टोस का प्रदर्शन इन एसयूवी के सामने कैसा है।

2023 Kia Seltos Vs Rivals: भारत में कीमत

Make and model Petrol variants Diesel variants
Kia Seltos Rs 10.89 lakh – Rs 19.99 lakh Rs 11.99 lakh – Rs 19.99 lakh
Hyundai Creta Rs 10.87 lakh – Rs 18.35 lakh Rs 11.96 lakh – Rs 19.20 lakh
Maruti Suzuki Grand Vitara Rs 10.70 lakh – Rs 19.95 lakh N.A.
Honda Elevate Rs 11.49 lakh – Rs 17.99 lakh (expected) N.A.
Skoda Kushaq Rs 11.59 lakh – Rs 19.69 lakh N.A.
Volkswagen Taigun Rs 11.62 lakh – Rs 19.46 lakh N.A.
Seltos Vs Rivals Price

किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा अब भारत में एकमात्र मध्यम आकार की एसयूवी हैं जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को एक हाइब्रिड विकल्प मिलता है। कीमत के मामले में, सेल्टोस 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है।

हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 18.35 लाख रुपये, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये और स्कोडा, वोक्सवैगन ट्विन्स की कीमत लगभग इतनी ही है। होंडा ने अभी तक एलिवेट एसयूवी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है और इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से 17.99 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है, सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।

2023 Kia Seltos: इंजन और गियरबॉक्स

नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पावर देने वाला 113 बीएचपी 1.5-लीटर प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड एमटी और आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। फिर, हमारे पास 113 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो iMT और AT के साथ आता है। फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस में एक नया 158 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनाता है। यह iMT और 7-स्पीड DCT के साथ आता है।