Kia India भारत में 4 जुलाई के दिन अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी सेल्टोस का अपडेट वर्जन 2023 Kia Seltos facelift लॉन्च करने वाली है। इस नई अपडेटेड एसयूवी में पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स के साथ कुछ छोटे कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। अगर आपको भी है इस एसयूवी के मार्केट में आने का इंतजार तो यहां जानिए 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से क्या उम्मीद की जा सकती है।
2023 Kia Seltos facelift: डिज़ाइन
डिजाइन के बारे में बात करें तो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में बड़े ग्रिल के साथ फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया, डीआरएल के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलैंप और संशोधित बंपर मिलेंगे। इसमें नए अलॉय व्हील और दोबारा काम किए गए टेल लाइट्स भी होंगे।
2023 Kia Seltos facelift: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो फेसलिफ्टेड सेल्टोस में कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड एचवीएसी और मीडिया कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के अलावा और भी कई फीचर्स को दिया जाएगा।
2023 Kia Seltos facelift: इंजन और गियरबॉक्स
मैकेनिकल तौर पर किआ सेल्टोस में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। इसमें 113 bhp की पावर वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 bhp की पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा। हालांकि, एक नया और अधिक शक्तिशाली 158 बीएचपी की पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा। इनके साथ कई ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।
2023 Kia Seltos facelift: कीमत
किआ सेल्टोस की वर्तमान कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी फेसलिफ़्टेड मॉडल की कीमत समान रेंज के आसपास होगी, लेकिन टॉप-स्पेक मॉडल आसानी से 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम का आंकड़ा पार कर सकता है।
2023 Kia Seltos facelift:
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक आदि से होगा।