Kia Motors India अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी सेल्टोस का नया अवतार 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos facelift) को 4 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है। मगर कंपनी ने लॉन्च से पहले लोगों के इंतजार को थोड़ा कम करते हुए इस एसयूवी का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जो हमें एसयूवी के अपडेटेड डिजाइन और फीचर से भरपूर केबिन की एक झलक देता है। यहां जान लीजिए इस एसयूवी से क्या उम्मीद की जा सकती है।

2023 Kia Seltos facelift: क्या उम्मीद करें?

आगामी किआ सेल्टोस में स्टाइलिंग बदलाव होंगे, जिसमें अपडेटेड बंपर, डीआरएल के साथ दोबारा डिज़ाइन किए गए एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, अपडेटेड टेल लाइट्स और बहुत कुछ शामिल हैं। अंदर की तरफ, फेसलिफ्टेड सेल्टोस में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और बहुत कुछ के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम होगा।

2023 Kia Seltos facelift: इंजन और गियरबॉक्स

मैकेनिकल तौर पर किआ सेल्टोस काफी हद तक प्री-लिफ्ट मॉडल के समान ही रहेगी। हालांकि, एक नया और अधिक शक्तिशाली 158 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा। इसमें 113 bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा। ऑफर पर कई ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।

2023 Kia Seltos facelift: कीमत और मुकाबला

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 4 जुलाई को सामने आएंगी। वर्तमान में, इस मध्यम आकार की एसयूवी की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद कर सकते हैं कि आगामी फेसलिफ्ट मॉडल मौजूदा कीमतों पर थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक आदि से होगा।