हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए ग्लैमर 125cc मोटरसाइकिल का अपडेट वर्जन 2023 Hero Glamour को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है और इसके लिए कंपनी का कहना है कि नई ग्लैमर 125cc सेगमेंट में एक तकनीकी रूप से एडवांस प्रोडक्ट है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कीमत, इंजन, फीचर्स, डिजाइन सहित हर छोटी बड़ी जानकारी।

2023 Hero Glamour: वेरिएंट और कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक और दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 82,348 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 86,348 रुपये रखी गई है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली हैं।

2023 Hero Glamour: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई ग्लैमर में इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट के साथ मौजूदा मॉडल के इंजन को बरकरार रखा है। यह इंजन 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन अब OBD2 और E20-अनुरूप है जो 10.6 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है इसके अलावा इंजन के साथ हीरो की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) तकनीक को भी जोड़ा गया है।

2023 Hero Glamour: माइलेज

टीवीएस मोटर इस बाइक की माइलेज को लेकर दावा करती है कि नई ग्लैमर 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

2023 Hero Glamour: डिजाइन, फीचर्स और कलर ऑप्शन

नई हीरो ग्लैमर में फ्रंट काउल और फ्यूल टैंक के दोनों तरफ कफन को बरकरार रखा गया है, जबकि नई चेकर धारियां मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस को बढ़ाती हैं। कंपनी ने बेहतर आराम प्रदान करने के लिए सैडल की ऊंचाई भी 8 मिमी कम कर दी है और सीट एरिया को बढ़ा दिया है।

फीचर्स की बात करें तो, नई हीरो ग्लैमर में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर भी मिलता है। नई ग्लैमर को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला कलर कैंडी ब्लेज़िंग रेड, दूसरा टेक्नो ब्लू-ब्लैक और तीसरा कलर स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक।