गोरखनाथ मंदिर में हमले पर साक्षी महाराज ने कहा कि देश में कुछ असामाजिक तत्व, आस्तीन के सांप और अलगाववादी हैं जिनके इरादे नापाक हैं, वो देश में अमन चैन नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिना योजना या बड़े किसी षड्यंत्र के कोई व्यक्ति धारदार हथियार लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। साक्षी महाराज ने कहा, मैं इस घटना की निंदा करता हूं लेकिन निंदा करने से इसका हल नहीं निकलेगा।
मोदी-योगी के शासनकाल में कायम हुई शांति व्यवस्था
उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी के शासन काल में देश में जो शांति व्यवस्था, लोकतंत्र व्यवस्था और भाईचारा कायम हुआ है, उसमें ये लोग विश घोलना चाहते हैं। अच्छी बात है कि गोरखपुर के इस कांड में हमारे उन्नाव संसदीय क्षेत्र के भगवंत नगर विधानसभा के वीर बालक अनुराग राजपूत ने बहादुरी का परिचय दिया। मैं उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।
मामले की होनी चाहिए जांच
साक्षी महाराज ने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अपेक्षा करते हैं कि इस कांड के आधार पर पूरे प्रदेश में एक बार छानबीन अच्छी तरह से हो जाए, ताकि पता चल सके कि कौन शांति का दुश्मन है। ये बहुत ही जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा, कुछ लोग हैं उनकी जो हालत है वो ये है कि सांप को कितना भी दूध पिलाओ पर उगलेगा जहर ही। पीएम मोदी की करीब डेढ़ सौ योजनाएं हैं जिनका सबसे ज्यादा लाभ एक समुदाय विशेष को जाता है, लेकिन उसके बाद भी समझ नहीं आता कि वे संतुष्ट क्यों नहीं हैं।
धारदार हथियार के साथ मंदिर में घुसने की कोशिश
गोरखनाथ मंदिर में रविवार (3 अप्रैल) को एक शख्स ने धारदार हथियार लेकर घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान दो जवान भी घायल हो गए थे। हमला करने वाले व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुर्तजा अब्बासी बताया गया है और उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।